- तोशाखाना केस में इमरान खान की पत्नी को जांच एजेंसी ने ‎किया तलब

तोशाखाना केस में इमरान खान की पत्नी को जांच एजेंसी ने ‎किया तलब


इस्लामाबाद। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को पाकिस्तान के एंटी करप्शन एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने तोशाखाना मामले में तलब ‎किया है। एनएबी रावलपिंडी ने बुशरा बीबी को नोटिस जारी करके तोशाखाना मामले के सिलसिले में उन्हें 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे जांच के लिए बुलाया है। एनएबी ने तोशखाना मामले की जांच के सिलसिले में बुशरा बीबी से सोने का हार, हीरे की अंगूठी और कंगन भी अपने साथ लाने को कहा है।

कंगन, हार, अंगूठी सब लेकर आना...' तोशाखाना केस में अब इमरान खान की पत्नी पर  संकट के बादल, जांच एजेंसी ने किया तलब - Pakistan anti corruption agency  national ...

 सूत्रों से ‎मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने बुशरा बीबी का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में शामिल किया था। सूत्रों के हवाले से कहा गया या कि राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) के 19 करोड़ पाउंड के घोटाले में ईसीएल पर इमरान खान और बुशरा बीबी के नामों का उल्लेख किया गया है। एनएबी की सिफारिश पर उनका नाम ईसीएल में शामिल किया गया था। मालूम हो ‎कि बुशरा बीबी पर तोशाखाना के उपहारों से बालियां, दो अंगूठियां, एक चेन और एक कंगन रखने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा उन पर सोना, हीरा, सोने और हीरे की अंगूठियां, हार, झुमके और कंगन रखने का भी आरोप है।

कंगन, हार, अंगूठी सब लेकर आना...' तोशाखाना केस में अब इमरान खान की पत्नी पर  संकट के बादल, जांच एजेंसी ने किया तलब - Pakistan anti corruption agency  national ...

ये भी जानिए..........

- चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग की मौत का नहीं ‎मिला सुराग

कंगन, हार, अंगूठी सब लेकर आना...' तोशाखाना केस में अब इमरान खान की पत्नी पर  संकट के बादल, जांच एजेंसी ने किया तलब - Pakistan anti corruption agency  national ...

एनएबी के मुताबिक उपहारों की कीमत को देखने के लिए उनको तोशाखाना में पेश ही नहीं किया गया था। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को झूठे बयान और गलत घोषणा करने के लिए अयोग्य ठहराए जाने के बाद तोशाखाना मुद्दा पाकिस्तान की राष्ट्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया। 2022 में तत्कालीन सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों द्वारा दायर संदर्भ में आरोप लगाया गया है कि पीटीआई अध्यक्ष ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान तोशाखाना से अपने पास रखे गए उपहारों के बारे में जानकारी नहीं दी।बाद में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान के दोषी ठहराए जाने को निलंबित कर दिया और उन्हें जमानत दे दी थी। 

कंगन, हार, अंगूठी सब लेकर आना...' तोशाखाना केस में अब इमरान खान की पत्नी पर  संकट के बादल, जांच एजेंसी ने किया तलब - Pakistan anti corruption agency  national ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag