छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर लगातार टूट रही है। ताजा खबर यह है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अरनपुर इलाके से खूंखार नक्सली बंदरा ताती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसी तरह नैमेड़ और बासागुड़ा से भी आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता के कारण नक्सलवाद पर लगातार प्रहार हो रहा है। ताजा खबर बस्तर और बीजापुर से है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बस्तर में उस समय बड़ी सफलता मिली जब 10 जवानों की हत्या करने वाले खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना 23 अप्रैल 2023 की है, जब ताती ने घात लगाकर विस्फोट कर जवानों की हत्या कर दी थी। यह गिरफ्तारी अरनपुर इलाके से की गई है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
इसी बीच बासागुड़ा थाना, कोबरा 210 और सीआरपीएफ 168 की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर राजपेंटा और सारकेगुड़ा के लिए रवाना हुई थी। राजपेंटा और सारकेगुड़ा के रास्ते में सड़क किनारे पुलिस पार्टी को देखकर 3-4 लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोड ओपनिंग और सुरक्षा व्यवस्था में लगी पार्टी ने घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नागेश बोड्डुगुला मासा हेमला, सन्नू ओयाम लेमम छोटू बताया।
गिरफ्तार नक्सलियों की तलाशी के दौरान पास में रखे एक बैग से कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, दवाइयां और माओवादी साहित्य बरामद किया गया। उक्त प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के संबंध में नक्सलियों को नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज मांगा गया, लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं होने की बात कही।
डीआरजी एवं नैमेड़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुसलूर के जंगल से चार नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री एवं साहित्य बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों के नाम शंकर पुनेम (आरपीसी), बदरू अवलम उर्फ बोड्डा (मोसला आरपीसी सदस्य), सन्नू पोयाम उर्फ संदीप (दुरधा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए-सेक्शन कमांडर), कमलू हेमला (दुरधा आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य) हैं।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
मौके पर उपरोक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए बरामद सामग्री को जब्त किया गया तथा बासागुड़ा एवं नैमेड़ थाने में उपरोक्त नक्सलियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।