भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवक ने किसी अज्ञात कारणों के चलते दुकान पर सल्फास की गोली गटक ली, जिससे उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार रज्जक खान पुत्र शौकीन उम्र 45 वर्ष निवासी मुंशी गली मेहगांव ने किसी अज्ञात कारणों के चलते गत 19 नवम्बर सुबह 10 बजे दुकान पर सल्फास की गोली खा ली, जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।