नई दिल्ली। स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स मार्केट में हैचबैक, सेडान और एसयूवी गाड़ियों की बिक्री कर रही है। कंपनी की किसी भी कार की क्रैश टेस्ट रेटिंग 4-स्टार से कम नहीं है। फीचर्स हों या सेफ्टी, आजकल टाटा मोटर्स की कारें हर मामले में झंडे गाड़ रही हैं। टाटा की सबसे किफायती कार ‘टियागो’ में भी 4-स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिलती है। हालांकि, टाटा की एक किफायती कार ऐसी भी है जो फीचर्स और सेफ्टी के मामले में 25 लाख की गाड़ियों को भी टक्कर देती है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं टाटा की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन के बारे में जो इंडियन मार्केट में अपनी शानदार लुक, एडवांस फीचर्स और सेगमेंट में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। टाटा मोटर्स बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी वाली कारें बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी की इस खासियत की झलक नेक्सॉन में भी देखने को मिलती है।कंपनी ने इसे अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। वहीं इसमें इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। टाटा मोटर्स अपनी अल्फा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अल्ट्रोज हैचबैक में भी कर रही है।
इस प्लेटफॉर्म के साथ दोनों ही कारें ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग लाने में कामयाब रही हैं। टाटा नेक्सॉन की सेफ्टी रेटिंग और सेफ्टी फीचर्स कंपनी की प्रीमियम एसयूवी हैरियर एसयूवी के बराबर है। लैंड रोवर के ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैरियर को भी ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी के नजरिये से देखें तो दोनों ही नेक्सॉन कम कीमत में भी हैरियर के बराबर पैसेंजर सेफ्टी ऑफर करती है।कंपनी ने सिर्फ कार के बाहरी डिजाइन ही नहीं बल्कि इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपडेट कर दिया है।
कार के अंदर अब नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड लेआउट और इंटीरियर कलर मिलता है। नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह कार अंदर और बाहर कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट के साथ आ रही है। इसमें नए डिजाइन का स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप, फ्रंट और बैक बंपर के साथ नया एलईडी टेल लाइट दिया गया है।