- फर्जीपने से जनता और पुलिस दोनो परेशान

फर्जीपने से जनता और पुलिस दोनो परेशान

डबरा ब्रेकिंग// एक युवक के फर्जी एटीएम कार्ड बना कर निकले गए 25000 रुपए फरियादी ने डबरा सिटी थाने में दिया शिकायती आवेदन

शहर में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है साइबर क्राइम करने वाले अपराधी अपनी चरम सीमा पर पहुंचते जा रहा है जिनको ना तो प्रशासन का कोई डर है और ना ही पकड़े जाने का भय निरंकुश होकर साइबर क्राइम करने वाले अपराधी वारदातों को अंजाम देते हैं ऐसा ही एक मामला डबरा में सामने आया जहां पर एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड द्वारा ₹25000 निकालिए गए जिसकी शिकायत फरियादी ने डबरा सिटी थाने में आवेदन देकर की

ये भी जानिए..................

- केट क्रॉस के आने से आरसीबी की गेंदबाजी में आएगी धार : स्मृति मंधाना

डबरा में रहने वाले बल्ला का डेरा निवासी सुनील गुप्ता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों की शादी में बाहर गए हुए थे शनिवार की रात लगभग 9:27 पर उनके पास मोबाइल में एक मैसेज आया जिसे उन्होंने सुबह के 4:00 देखा जिसमें उनके अकाउंट से पैसे कटने की डिटेल दिखाई दी इसके बाद उन्होंने मैसेज खोला तो देखा कि उनके एटीएम में से ₹25000 निकल लिए गए हैं सुनील गुप्ता ने बताया कि उनका खाता डबरा की पंजाब नेशनल बैंक में है जिसमें उनके 37000 जमा थे जिसमें से उनके ₹25000 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी एटीएम कार्ड से निकाल लिए गए हैं जिसकी शिकायत उन्होंने डबरा वापस आकर बैंक प्रबंधक के साथ-साथ डबरा सिटी थाने में आवेदन देकर की

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag