नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के भक्तों के लिए खुशखबरी है। जल्दी ही एक बार फिर से दिल्ली में बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगने जा रहा है। इस बार यह दरबार पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में लगाया जाएगा। यहां बागेश्वर धाम सरकार के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से आगामी 16,17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय श्री हनुमंत राम कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु स्वामी रामदेव करेंगे।इस तीन दिवसीय हनुमंत राम कथा का आयोजन इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेन्टर की ओर से पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में किया जा रहा है।
इसके आयोजन से पहले, बीते मंगलवार को सीबीडी ग्राउंड में भूमिपूजन का आयोजन किया गया। भूमि पूजन के साथ ही कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया। समिति के आयोजक धर्मेंद्र सिंह ने एबीपी लाइव को इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को कलश यात्रा से से तीन दिवसीय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा की शुरुआत होगी, जिसका शुभारंभ स्वामी रामदेव करेंगे। इस कलश यात्रा की शुरुआत ए ब्लॉक सूरजमल राम मंदिर से शुरू होगी।
.
हजारों महिलाओं की ओर से भव्य कलश यात्रा आयोजित की जाएगी जो कि कथा स्थल से शुरू होकर सूरजमल विहार, आनंद विहार, विज्ञान विहार, योजना बिहार, विवेक विहार आदि इलाकों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से हनुमंत राम कथा का वाचन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दिव्य-दरबार लगाया जाएगा और फिर दोपहर से हनुमंत कथा जारी रहेगी। आयोजन के अंतिम दिन देश भर के संतों का समागम होगा, जो हनुमंत कमें आये हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे।