- टाटा मोटर्स की नवंबर में खुदरा बिक्री 53,000 इकाई रही

टाटा मोटर्स की नवंबर में खुदरा बिक्री 53,000 इकाई रही


नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीजन में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग से नवंबर में अभी तक की सबसे अधिक मासिक खुदरा बिक्री दर्ज की। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। टाटा मोटर्स यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने बताया कि मोटर वाहन निर्माता की नवंबर में खुदरा बिक्री करीब 53,000 इकाई रही। यह इस साल अक्टूबर की तुलना में आठ प्रतिशत और नवंबर 2022 की बिक्री की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है।

टाटा मोटर्स ने नवंबर में अभी तक की सबसे अधिक मासिक खुदरा बिक्री की दर्ज - tata  motors records highest ever monthly retail sales in november-mobile

ये भी जानिए..................

- इंफो‎सिस के नए सीएफओ होंगे जयेश

टाटा मोटर्स ने नवंबर में अभी तक की सबसे अधिक मासिक खुदरा बिक्री की दर्ज - tata  motors records highest ever monthly retail sales in november-mobile

 कंपनी ने इस वर्ष 47 दिन की त्योहारी अवधि में मजबूत बिक्री की। इसमें करीब 79,374 इकाइयों का पंजीकरण हुआ, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि यात्री वाहन खंड चालू वित्त वर्ष में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने को तैयार है और उद्योग को 40 लाख संचयी बिक्री का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।


टाटा मोटर्स ने नवंबर में अभी तक की सबसे अधिक मासिक खुदरा बिक्री की दर्ज - tata  motors records highest ever monthly retail sales in november-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag