- सिंगर सुनिधि चौहान का मुरझाया चेहरा और पिचके गालों पर लोगों ने पूछे सवाल

सिंगर सुनिधि चौहान का मुरझाया चेहरा और पिचके गालों पर लोगों ने पूछे सवाल


मुंबई। मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान अपनी आवाज से मुरझाया हुए चेहरे को मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देती हैं। उनकी इस खासियत ने ही उन्हे अलग पहचान दिलाई है। लेकिन उनके चाहने वालों के बीच एक बड़ा सवाल बार बार आ रहा है कि अचानक सुनिधि के चेहरे का नूर क्यों गायब हो गया है। यह सवाल उस वक्त उठा जब मणिपुर में लिन लैशराम और रणदीप हुडा की शादी समारोह में सुनिधि पहुंची थीं। मणिपुर में सिम्पल तरीके से शादी करने के बाद कपल ने अपने मुंबई फ्रेंड्स के लिए 11 दिसम्बर को रिसेप्शन रखा। इस रिसेप्शन में जब फेमस सिंगर सुनिधि चौहान पहुंची तो सभी के बीच चर्चा का विषय बन गईं। रणदीप हुडा और लिन लैशराम की मणिपुरी स्टाइल में हुई शादी टॉकिंग पॉइंट रही थी। वहीं, उनका रिसेप्शन लुक भी सभी को पसंद आया। रणदीप ने जहां ब्लैक आउटफिट कैरी किया। वहीं, लिन ने सीक्वेंस वर्क रेड शेडेड कैरी की।​ रिसेप्शन में तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, टिस्का चोपड़ा, जावेद जाफरी, रंजीत, उर्वशी रौतेला आदि सेलेब्स नजर आए।

sunidhi chauhan on her comeback after 20 years with single ye ranjishen |  20 साल बाद सिंगल सॉन्ग के साथ लौटीं सुनिधि चौहान, बोलीं- स्टूडियो में पहला गाना  गाने के बाद बुखार

रिसेप्शन के लिए​ सिंगर सुनिधि चौहान ने ब्लैक कॉटन साड़ी कैरी की। जैसे ही वे रिसेप्शन में पहुंची एक बारगी सब हैरान रह गए। सुनिधि का चेहरा बिलकुल फीका नजर आ रहा था। पिचके गाल और अंदर धंसी हुईं आंखें देख लोग यही सवाल कर रहे थे कि आखिर उन्हें हुआ क्या। सुनिधि चौहान ने बीते कुछ समय में अपना ​वजन काफी कम किया है। ऐसे में वे पहले से काफी स्लिम नजर आने लगी हैं लेकिन उनका ग्लो पहले जैसा नहीं रहा है। लिन और रणदीप के रिसेप्शन में उन्हें देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं, आप ठीक तो हो? आपको क्या हो गया? कोई परेशानी तो नहीं?सुनि​धि चौहान का बदला चेहरा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी जानिए..................

sunidhi chauhan on her comeback after 20 years with single ye ranjishen |  20 साल बाद सिंगल सॉन्ग के साथ लौटीं सुनिधि चौहान, बोलीं- स्टूडियो में पहला गाना  गाने के बाद बुखार

- दिल्ली में छात्रों के लिए शुरू हुई नई पहल ABVP जनवरी से चलाएगी परिसर चलो अभियान

बता दें, सुनिधि का जन्म 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में हुआ था। 5 साल की उम्र से ही सुनिधि ने परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। इसके बाद 1996 में आई फिल्म शस्त्र के जरिए 13 साल की उम्र में उन्होंने प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सुनिधि ने 18 साल की उम्र में बॉबी खान से शादी की थी। वे कोरियोग्राफर अहमद खान के भाई हैं। सुनिधि का परिवार इस शादी के खिलाफ था। यह शादी 1 साल ही टिक पाई और सुनिधि ने तलाक ले​ लिया। बॉबी खान से अलग होने के बाद सुनिधि की जिंदगी में म्यूजिक कम्पोजर​ हितेश सोनिक शामिल हुए। दोनों एक दूसरे को मेरी आवाज सुनो के समय से जानते हैं। 24 अप्रैल 2012 को दोनों ने शादी की और इनका एक बेटा है तेग।
sunidhi chauhan on her comeback after 20 years with single ye ranjishen |  20 साल बाद सिंगल सॉन्ग के साथ लौटीं सुनिधि चौहान, बोलीं- स्टूडियो में पहला गाना  गाने के बाद बुखार

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag