- विपक्ष में हिम्मत है तो सत्ता मिलने पर धारा-370 बहाल करे : सुशील मोदी

विपक्ष में हिम्मत है तो सत्ता मिलने पर धारा-370 बहाल करे : सुशील मोदी


पटना । राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने संविधान की धारा-370 और 35-ए को निरस्त करने के फैसले को उचित बताने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

Sushil Modi question to Nitish from where will 11 thousand crores come for  new teachers give account of money - सुशील मोदी का नीतीश से सवाल, नए  शिक्षकों के लिए कहां से

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के जिन दलों ने भी संसद में इस मुद्दे पर सरकार का विरोध किया था उनको जम्मू-कश्मीर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सुशील मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन में हिम्मत है तो वे अपनी सरकार बनने पर धारा-370 बहाल करने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि जो जदयू अपने नेता को पीएम-पद का दावेदार बता रहा है उसने 2019 में एनडीए का हिस्सा होने की मजबूरी में कश्मीर मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया था 

ये भी जानिए..................

Sushil Modi question to Nitish from where will 11 thousand crores come for  new teachers give account of money - सुशील मोदी का नीतीश से सवाल, नए  शिक्षकों के लिए कहां से

- पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने जनजाति समाज से मुख्यमंत्री चुने जाने पर जताई प्रसन्नता – नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दी बधाई

लेकिन उनका मन उन्हीं के साथ था। ये लोग आज भी सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत निर्णय का स्वागत करने से मुंह चुरा रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि धारा-370 हटाने और सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने जैसे फैसलों पर सर्वोच्च न्यायालय के अनकूल निर्णय यह सिद्ध करने हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सारे फैसले कानून और संविधान का पालन करते हुए करती है। आज संविधान की हत्या का झूठा शोर मचाने वालों के लिए शोक दिवस है। 
Sushil Modi question to Nitish from where will 11 thousand crores come for  new teachers give account of money - सुशील मोदी का नीतीश से सवाल, नए  शिक्षकों के लिए कहां से

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag