पटना । राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने संविधान की धारा-370 और 35-ए को निरस्त करने के फैसले को उचित बताने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के जिन दलों ने भी संसद में इस मुद्दे पर सरकार का विरोध किया था उनको जम्मू-कश्मीर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सुशील मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन में हिम्मत है तो वे अपनी सरकार बनने पर धारा-370 बहाल करने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि जो जदयू अपने नेता को पीएम-पद का दावेदार बता रहा है उसने 2019 में एनडीए का हिस्सा होने की मजबूरी में कश्मीर मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया था
लेकिन उनका मन उन्हीं के साथ था। ये लोग आज भी सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत निर्णय का स्वागत करने से मुंह चुरा रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि धारा-370 हटाने और सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने जैसे फैसलों पर सर्वोच्च न्यायालय के अनकूल निर्णय यह सिद्ध करने हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सारे फैसले कानून और संविधान का पालन करते हुए करती है। आज संविधान की हत्या का झूठा शोर मचाने वालों के लिए शोक दिवस है।