नई दिल्ली । लोन माफिया लक्ष्य तंवर की पुराना आर्यनगर में 16 करोड़ की प्रॉपर्टी पुलिस जब्त कर रही है। यह संपत्ति लक्ष्य तंवर और उसके साथी सुनील कुमार ने किसी अन्य के नाम पर ली। आर्यनगर में 606 वर्गमीटर भूमि है जिस पर कुछ खाली हिस्सा और दो मंजिला भवन बना है।
लक्ष्य और उसके गिरोह के सदस्यों पर अब तक 48 मुकदमे गाजियाबाद में दर्ज हो चुके हैं। लक्ष्य तंवर पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक की गाजियाबाद और आगरा स्थित कई शाखाओं के प्रबंधकों संग मिलकर संपत्तियों की कीमत की 10 गुना तक रकम का लोन पास कराया। वहीं, व्यापार के नाम पर करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के आरोप में सीबीआई में दर्ज दो मामलों में भी वह आरोपी है।