- बसपा सुप्रीमो मायावती ने ‎किया खुलासा, आकाश आनंद देखेंगे पार्टी के कामकाज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ‎किया खुलासा, आकाश आनंद देखेंगे पार्टी के कामकाज


लखनऊ। आकाश आनंद के उत्तरा‎धिकारी बनाने को लेकर मायावती ने खुलासा कर ‎दिया है। उन्होंने कहा ‎कि यह जरूरी हो गया था ‎कि पार्टी के कामकाज देखने के साथ ही मेरे उत्तरा‎धिकारी के रुप में ‎किसी को होना जरूरी था, इस‎लिए यह ‎‎निर्णय ‎लिया गया है। मायावती ने इस निर्णय के साथ न केवल पार्टीजनों बल्कि अपने परंपरागत वोटबैंक में भी यह संदेश दे दिया कि उनके 5 बाद संगठन और मिशन नेतृत्वविहीन नहीं रहेगा। गौरतलब है ‎कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी।

Akash Anand News: BSP सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को घोषित किया अपना  उत्तराधिकारी, काफी समय से पार्टी में थे सक्रिय | Jansatta

 

बैठक में वह आकाश आनंद के साथ पहुंचीं। इस दौरान आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने की भनक किसी को नहीं थी, क्योंकि इससे पहले भी वे अपने भतीजे के साथ बैठकें लेती रही हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के चंद महीने पहले मायावती की इस घोषणा से राजनीतिक गलियारों में भी हैरानी है। दरअसल, बताया गया था कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति के मद्देनजर चर्चा होगी। बैठक से निकलने के बाद बसपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि हमारे सामने अभी लक्ष्य लोकसभा चुनाव है। 

Akash Anand News: BSP सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को घोषित किया अपना  उत्तराधिकारी, काफी समय से पार्टी में थे सक्रिय | Jansatta

एक मीडियाकर्मी के सवाल के जवाब में आकाश आनंद को लेकर उन्होंने बताया कि बैठक में मायावती ने कहा कि आकाश हमारेउत्तराधिकारी होंगे। मेरी अनुपस्थिति में वे ही पार्टी के कामकाज को संभालेंगे। बताया कि आकाश को अभी देश के अन्य राज्यों में पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने के साथ रणनीति तैयार करनी है। उन्हें अभी यूपी-उत्तराखंड की जिम्मेदारी से अलग रखा गया है। पूर्व में अपने परिवार से किसी को उत्तराधिकारी न बनाने दावा कर चुकीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाते हुए इस फैसले का कारण भी समझाया। उन्होंने कहा कि मैंने जब भी किसी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी, वह खुद को मेरा उत्तराधिकारी समझने लगा। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वह इसी तरह पेश आता था। इसी कारण से उपजे असमंजस को समाप्त करने के लिए मैंने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाया है।

Akash Anand News: BSP सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को घोषित किया अपना  उत्तराधिकारी, काफी समय से पार्टी में थे सक्रिय | Jansatta

ये भी जानिए..................

- संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन ‎दिवसीय प्रवास पर हरियाणा जाएंगे

बता दें ‎कि आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश की स्कूली शिक्षा गुरुग्राम से हुई है। आगे की पढ़ाई उन्होंने लंदन में की। वह लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एसबीए) कर चुके है। साल 2017 में मायावती ने एक जनसभा में उनको लांच किया था। इसी साल जून में आकाश आनंद की शादी पार्टी नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हुई है। इस समारोह में मायावती ने शामिल होकर पूरा वक्त दिया था। वर्तमान में वह पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद पर काम कर रहे हैं।

Akash Anand News: BSP सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को घोषित किया अपना  उत्तराधिकारी, काफी समय से पार्टी में थे सक्रिय | Jansatta

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag