- टेस्ट श्रृंखला में अहम होगी कोहली की भूमिका : जैक कैलिस

टेस्ट श्रृंखला में अहम होगी कोहली की भूमिका : जैक कैलिस


नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली का फॉर्म और दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिए अहम साबित होगी। भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में तीन से सात जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। कैलिस ने कहा ‎कि मुझे यकीन है कि वह दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा।

 

बड़े खिलाड़ी हैं कोहली, टेस्ट श्रृंखला में अहम होगी भूमिका : जैक कैलिस -  kohli is a big player will play an important role in the test series kallis -mobile

वह शानदार फॉर्म में है और भारत के लिए उसकी भूमिका अहम होगी। अगर उन्हें यहां जीतना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गौरतलब है ‎कि कोहली ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 30 पारियों में 932 रन बनाए। वह मौजूदा चक्र में एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं। वहीं वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। 

 

ये भी जानिए..........

बड़े खिलाड़ी हैं कोहली, टेस्ट श्रृंखला में अहम होगी भूमिका : जैक कैलिस -  kohli is a big player will play an important role in the test series kallis -mobile

- इरफान पठान ने ‎रिंकू ‎सिंह की पीठ थपथपाई, खेल की हुई सराहना

कैलिस ने कहा ‎कि वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है। दक्षिण अफ्रीका में खेल चुका है और काफी कामयाब रहा है। वह अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकता है। गौरतलब है ‎कि कोहली ने विदेश में लगाए गए 29 टेस्ट में से दो दक्षिण अफ्रीका में बनाए हैं। कैलिस ने कहा ‎कि यह भारतीय टीम अच्छी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना बेहद ही कठिन है। 
बड़े खिलाड़ी हैं कोहली, टेस्ट श्रृंखला में अहम होगी भूमिका : जैक कैलिस -  kohli is a big player will play an important role in the test series kallis -mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag