- ..और अब मैं विदा लेता हूं: शिवराज

..और अब मैं विदा लेता हूं: शिवराज


जस की तस रख दीनी चदरिया पत्रकारों के सामने हाथ जोड़कर शिवराज सिंह ने ऐसा क्यों कहा?

भोपाल। एमपी में मोहन यादव सरकार का आज शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ। लेकिन समारोह से पहले शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलका। उन्होंने कहा, अब विदा लेता हूं। इसके बाद उन्होंने संत कबीर की पंक्तियां भी दोहराई।

अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा...' CM हाउस से विदाई  भाषण में बोले शिवराज सिंह चौहान - What did Shivraj singh chouhan say in his  farewell speech from 

ये भी जानिए..........

- कांग्रेस विधायक दल की बैठक 14 को, चुनाव जाएगा नेता प्रतिपक्ष

अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा...' CM हाउस से विदाई  भाषण में बोले शिवराज सिंह चौहान - What did Shivraj singh chouhan say in his  farewell speech from

18 साल तक मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री पद चला गया है। सत्ता गंवाने के बाद शिवराज सिंह चौहान का दर्द आखिर छलक ही गया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मोहन यादव प्रदेश की समृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं, ...और अब मै विदा लेता हूं। इसके बाद उन्होंने संत कबीर की पंक्तियां दोहराते हुए कहा, जस की तस रख दीनी चदरिया। इसका अर्थ है- जैसे मिला था, वैसे ही सौंप दिया है।

अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा...' CM हाउस से विदाई  भाषण में बोले शिवराज सिंह चौहान - What did Shivraj singh chouhan say in his  farewell speech from

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag