- भड़की दीया कुमार ने कहा मैं इन बातों पर कमेंट नहीं करती

भड़की दीया कुमार ने कहा मैं इन बातों पर कमेंट नहीं करती


जयपुर।  राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तय कर दिए गए हैं। बीजेपी ने राज्य में भजन लाल शर्मा को सीएम बनाया है तो वहीं डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को दी गई है। सीएम का ऐलान होने से पहले जिन लोगों का नाम मुख्यमंत्री के दावेदारों के तौर पर बताया जा रहा था, उनमें दीया कुमारी भी शामिल थीं। हालांकि, फैसला लेते समय उन्हें डिप्टी सीएम का पद दिया गया। राजस्थान सरकार में यह जिम्मेदारी मिलने के बाद अब दीया कुमारी का बयान आया है।

Rajasthan Election 2023: Who is Diya Kumari on whom BJP placed its bet in  the very first list? The story of this princess is very different| national  News in Hindi | Rajasthan

ये भी जानिए..........

- जब वसुंधरा समर्थक विधायकों से कहा गया कि आपको सिर्फ ताली बजाना है,जवाब मिला हम ताली के लायक ही बचे हैं

Rajasthan Election 2023: Who is Diya Kumari on whom BJP placed its bet in  the very first list? The story of this princess is very different| national  News in Hindi | Rajasthan

राजस्थान की मनोनीत डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उन पर विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और राजस्थान के सभी प्रभारियों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने वसुंधरा से टकराव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि वह इन बातों पर कमेंट नहीं करतीं। वसुंधरा की नाराजगी के सवाल पर जवाब देते हुए दीया कुमारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। वे (वसुंधरा राजे) भी वहां (सीएम का ऐलान होते वक्त) मौजूद थीं, उन्होंने भी आशीर्वाद दिया है।


Rajasthan Election 2023: Who is Diya Kumari on whom BJP placed its bet in  the very first list? The story of this princess is very different| national  News in Hindi | Rajasthan

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag