नई दिल्ली,। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन में छोड़ी गई गैस के गुबार को साधारण धुआं बताया है। उन्होंने सांसदों से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। संसद की सुरक्षा में चूक पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों को आश्वस्त किया कि सदन के भीतर साधारण धुआं था और इस घटना की प्रारंभिक जांच की जा रही है। स्थगन के बाद संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर ओम बिरला ने कहा कि सारी घटना की प्रारंभिक जांच की जा रही है और अंतिम जांच आने पर सदन को अवगत करा दूंगा। हालांकि सांसदों ने अपनी चिंता से अवगत कराया है और फिलहाल चिंता की बात नहीं है।
स्पीकर ओम बिरला ने जानकारी दी कि दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सदन के बाहर भी दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। ओम बिरला ने कहा कि सदन में कूदने वाले दोनों लोगों को पकड़ कर सारी सामग्री जब्त कर ली गई है। इसके साथ ही संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया है। दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को उस वक्त सदन में हड़कंप मच गया जब दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर अचानक कूद गए, जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था। सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। इसमें कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सदन में दो लोग कूदे। सपा के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई। उन्होंने कहा, ‘यह गैस कैसी थी, यह कोई जहरीली गैस तो नहीं थी। हमें संसद की सुरक्षा में भारी गंभीर खामी नजर आ रही है। इस तरह से तो कोई जूते में बम रखकर आ सकता है।’