खरगोन । जिले को जोडऩे वाला खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे पर सड़क हादसों में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। बीती रात जिले के ग्राम बमनाला के समीप सड़क पर खड़े ट्राले में बाइक सवार जा घुसा, फलस्वरुप उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद बाईक सवार का सिर फट गया, जिससे खून बहने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद कहा जा रहा है कि यदि वह हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी!
मिली जानकारी अनुसार गुड्डू पिता तुकाराम प्रजापत निवासी अंजनी टॉकीज खंडवा का निवासी होकर खरगोन से खंडवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बमनाला के पास हाइवे पर खड़े ट्राले में बाइक सहित पीछे जा घुसा। वाहन की रफ्तार अधिक होने से वह बाईक पर नियंत्रण नही रख सका। सूचना मिलने पर बमनाला पुलिस चौकी बल घटनास्थल पर पहुंचा और मृतक को एंबुलेंस की सहायता से भीकनगांव पहुंचाया।