- दिल्ली के अस्पतालों का मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया औचक निरीक्षण

दिल्ली के अस्पतालों का मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया औचक निरीक्षण


नई दिल्ली। दिल्ली में अस्पतालों की स्थिति का हाल जानने के लिए प्रदेश सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कई अस्पतालों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण की जानकारी सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशन में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की स्वच्छता, ओपीडी, फार्मेसी से लेकर दवाइयां के स्टोर रूम तक सब जगह निरीक्षण किया।

delhi health minister saurabh bhardwaj conduct inspections at hospitals and  angry on dirty bed sheets - दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने  अस्पतालों का किया औचक दौरा, गंदी ...

 आज 4 अस्पतालों में सरप्राइज इंस्पेक्शन किया गया। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान दवाइयां की उपलब्धता पूछी और जाँचा गया कि दवाइयाँ भ्रष्टाचार द्वारा ग़ायब तो नहीं की जा रही? आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।सबसे पहले हम ओपीडी पहुंचे और मरीजो से बात की उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना तो नहीं करना पड़ रहा,

ये भी जानिए...................

- सीजेआई चंद्रचूड़ ने क्यों ठुकरा दी सत्येंद्र जैन की गुजारिश

delhi health minister saurabh bhardwaj conduct inspections at hospitals and  angry on dirty bed sheets - दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने  अस्पतालों का किया औचक दौरा, गंदी ...

हमें मरीजों का संतोषजनक जवाब मिला। दवाइयां की अकाउंटबिलिटी और उपलब्धता की भी जांच की जिसमें यह अस्पताल बहुत पिछड़ा नजर आया, दवाइयां तो उपलब्ध थी किंतु अकाउंटबिलिटी बहुत ज्यादा खराब, इस अस्पताल की अकाउंटबिलिटी को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की तर्ज पर लाने के निर्देश दिए। हमने अस्पताल की साफ-सफाई को भी परखा, जो हमें ठीक नहीं नजर आई, अस्पताल को साफ सुथरा रखने के हमने सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है दिल्ली सरकार के किसी भी अस्पताल में मरीजो को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। 

delhi health minister saurabh bhardwaj conduct inspections at hospitals and  angry on dirty bed sheets - दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने  अस्पतालों का किया औचक दौरा, गंदी ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag