- सांकेतिक भाषा में दिव्यांग बच्चों को दी गई विधिक जानकारियां

सांकेतिक भाषा में दिव्यांग बच्चों को दी गई विधिक जानकारियां


भिण्ड । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा माननीय सुरभि मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं हिमांशु कौशल जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में दिव्यांग छात्रावास, सामाजिक न्याय विभाग भिण्ड में नालसा द्वारा संचालित योजना ''मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों का अधिकार अधिनियम, 2016 के आलोक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।   
        उक्त शिविर में उपस्थित विशाल खा्रड़े न्यायाधीश एवं सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी, भिण्ड द्वारा दिव्यांग बच्चों को नालसा की ''मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों का अधिकार अधिनियम, 2016 में विहित अधिकारों जैसे समानता और भेदभाव के विरूद्ध क्रूरता एवं अमानवीय व्यवहार से सुरक्षा, प्रताड़़ना, हिंसा एवं शोषण से सुरक्षा का अधिकार, कानूनी क्षमता, मतदान एवं न्याय की सुलभता, गार्डियनसिप, शिक्षा का अधिकार आदि के बारें में उपस्थित ''सांकेतिक भाषाÓÓ विशेषज्ञ की मदद से जानकारी दी गई। 
    दिव्यांग बच्चों को यह बताया कि वे समान है तथा उन्हें शिक्षा का अधिकार, आंरक्षण, शासकीय सहायता एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का अधिकार, सुलभ न्याय प्राप्त करने का अधिकार आदि प्राप्त हैं जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी दिव्यांगजन समाज में बराबरी का दर्जा हासिल कर स्वंय को विकसित करते हुए राष्ट्र की सफलता में अपना योगदान दें। इसके अतिरिक्त बच्चों को शासकीय योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभों के बारें में उपस्थित उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री मनीष सिंह कुशवाह से जानकारी ली गई तथा उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि सभी दिव्यांग बच्चों को उन सभी शासकीय योजनाओं का लाभ आवश्यक रूप से मिलना चाहिए जिसके वे पात्र है इस हेतु यदि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड से किसी भी प्रकार की सहायता या समन्वय की आवश्यकता है तो उस सहायता को उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला प्राधिकरण सदैव तत्पर है। ऐसी किसी भी प्रकार की सहायता या समन्वय हेतु जिला प्राधिकरण को अवश्य सूचित करें जिससे प्राधिकरण अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दिव्यांग बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवा सके।
    उक्त अवसर पर मनीष सिंह कुशवाह उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, एवं छात्रावास का समस्त स्टॉफ, बच्चे तथा शिवभान सिंह राठौर, पीएलव्ही, भिण्ड उपस्थित रहें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag