- रतन टाटा को धमकी देने वाले शख्स का पता लगाया, कार्रवाई नहीं की

रतन टाटा को धमकी देने वाले शख्स का पता लगाया, कार्रवाई नहीं की


मुंबई । देश के दिग्गज उद्योगपति टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने ढूंढ लिया है। शख्स ने रतन टाटा के लिए धमकी भरा फोन किया था। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें पता चला कि गुमनाम कॉल करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है। 

रतन टाटा को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस  ने कार्रवाई से किया इनकार - Bharat Express Hindi

मुंबई पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने पुलिस से मशहूर कारोबारी रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा, ऐसा न करने पर शख्स ने चेतावनी दी कि उद्योग जगत के इस दिग्गज का हश्र टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जैसा ही होगा। कॉल मिलते ही मुंबई पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई और विशेष टीम को रतन टाटा की निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। जबकि दूसरी टीम को कॉल करने वाले के बारे में जानकारी जमा करने का काम सौंपा गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने तकनीकी सहायता और एक दूरसंचार सेवा प्रदाता की मदद से कॉल करने वाले का पता लगाया। 

रतन टाटा को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस  ने कार्रवाई से किया इनकार - Bharat Express Hindi

ये भी जानिए...................

- जस्टिस कौल की विदाई पार्टी में पुराने किस्से याद कर भावुक हुए सीजेआई

फोन करने वाले की लोकेशन कर्नाटक में मिली और वह पुणे का रहने वाला था। जैसे ही पुलिस पुणे स्थित उसके आवास पर पहुंची, तब उन्हें पता चला कि फोन करने वाला पिछले पांच दिनों से लापता था और उसकी पत्नी ने शहर के भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। कॉल करने वाले के परिजनों से पूछताछ करने के बाद अधिकारियों को पता चला कि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि फोन करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया से जूझ रहा था, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न करने का फैसला किया। 

 

रतन टाटा को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस  ने कार्रवाई से किया इनकार - Bharat Express Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag