- प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता रहेगी: सीएम भजनलाल

प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता रहेगी: सीएम भजनलाल


जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुर्सी संभालते ही प्रदेश में बीते पांच सालों में बढ़े महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध और गैंगस्टरों के सफाए के लिए सख्त हो गए हैं। बीती रात मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश भी दिए हैं। गैंगस्टरों के सफाए की बात कही गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्षों में महिला सुरक्षा प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा रहा है। प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता रहेगी। सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि प्रदेश की मातृशक्ति को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- महिला सुरक्षा और  कानून व्यवस्था हमारी सरकार की रहेगी प्राथमिकता

ये भी जानिए...................

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- महिला सुरक्षा और  कानून व्यवस्था हमारी सरकार की रहेगी प्राथमिकता

- सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले में जांच शुरु

 इसके साथ ही असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे महिलाओं के विरुद्ध होने वाले सभी अपराधों की पूर्णतया रोकथाम हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में बड़ी संख्या में गैंग और गैंगस्टर पनपे हैं। आम जन इनके आंतक के साये में जीवन व्यतीत करने के लिए विवश था। इनकी गतिविधियों की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। इसे वापस पटरी पर लाने तथा प्रदेश में शांति एवं सुशासन की पुर्नस्थापना के लिए संगठित अपराध का उन्मूलन आवश्यक है। इसके लिए एडीजीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्यदल (एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स) के गठन का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य सभी प्रकार के गैंगस्टर के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करना होगा।

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- महिला सुरक्षा और  कानून व्यवस्था हमारी सरकार की रहेगी प्राथमिकता

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag