- तीरंदाज ज्योति सुरेखा हुई निराश.......मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड में नाम नहीं

तीरंदाज ज्योति सुरेखा हुई निराश.......मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड में नाम नहीं


नई दिल्ली । विश्व की नंबर 1 मिश्रित और टीम दोनों में प्रथम कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने हांगझोउ में एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नजरअंदाज करने पर निराशा व्यक्त की है। बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाई-राज और चिराग शेट्टी का नाम खेल रत्न के लिए 12 सदस्यीय अवॉर्ड चयन समिति द्वारा दिया गया है। पिछले 6 महीनों में, सुरेखा ने कुल 13 इंटरनेशनल मेडल जीते हैं, जोकि कुछ इस प्रकार हैं, एशियाड में तीन स्वर्ण (व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित टीम), विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और रजत, विश्व कप में चार स्वर्ण और दो कांस्य और एशियाई चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और रजत पदक। सुरेखा को सात विश्व चैंपियनशिप मेडल और तीन एशियाड स्वर्ण पदक मिले। उन्होंने 27 वर्ष की आयु तक 53 इंटरनेशनल और 62 राष्ट्रीय पदक जीते हैं।

 

Jyothi Surekha Vennam threatens to move court over Khel Ratna snub in 2023  - खेल रत्न की रेस से बाहर होने पर निराश हैं ज्योति सुरेखा, बोलीं- मेरे पास  कोर्ट जाने का

सुरेखा ने कहा, मेरे पास कुल 148.74 अंक हैं, जो सभी आवेदकों में सबसे अधिक हैं और सातविक और चिराग को दिए गए अंकों से कहीं अधिक हैं। एशियाड में दोहरे स्वर्ण पदक से मैंने 30 अंक अर्जित किए और मिश्रित टीम से एक महिला टीम स्वर्ण, मुझे क्रमशः 22 और 20 अंक मिले। उन्होंने आगे कहा, उन्होंने 2023 विश्व चैंपियनशिप महिला टीम गोल्ड से 13.33 अंक और उसी समय हासिल किए गए 

ये भी जानिए...................

Jyothi Surekha Vennam threatens to move court over Khel Ratna snub in 2023  - खेल रत्न की रेस से बाहर होने पर निराश हैं ज्योति सुरेखा, बोलीं- मेरे पास  कोर्ट जाने का

- दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बोर्स का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

व्यक्तिगत ब्रॉन्ज से 10 अंक अर्जित किए। फिर 2021 विश्व चैंपियनशिप में, मुझे व्यक्तिगत सिल्वर में 15 अंक मिले, 11.25 मिश्रित टीम सिल्वर और टीम सिल्वर के लिए 10 अंक मिले। 2019 विश्व कप में मुझे व्यक्तिगत कांस्य के लिए 10 अंक और टीम कांस्य के लिए 6.66 अंक मिले। ये सभी उपलब्धियां चार साल के अवॉर्ड चक्र में आई हैं, और कुल 148.74 अंकों की गिनती हुई है। उन्होंने कहा, मैं इस लापरवाही से बहुत निराश हूं। मेरा मानना है कि मेरी उपलब्धियां मेरे लिए बोलती हैं।

Jyothi Surekha Vennam threatens to move court over Khel Ratna snub in 2023  - खेल रत्न की रेस से बाहर होने पर निराश हैं ज्योति सुरेखा, बोलीं- मेरे पास  कोर्ट जाने का

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag