- सड़कों की खराब स्थिति को लेकर मंत्री आतिशी का मुख्य सचिव को निर्देश

सड़कों की खराब स्थिति को लेकर मंत्री आतिशी का मुख्य सचिव को निर्देश


नई दिल्ली।  दिल्ली सरकार में लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने सड़क निर्माण कार्यों में कथित लापरवाही को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक सभी गड्ढे भर दिये जाएं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे गये आधिकारिक पत्र में लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने कहा कि जहां जरूरी हो वहां सड़कों पर परत चढ़ाने का काम एक फरवरी तक शुरू हो जाना चाहिए। उन्होंने इस काम को नए साल के फरवरी माह के 29 तारीख तक पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने अधिकारियों को इस साल के आखिर तक सभी गड्ढों को भरने की चेतावनी जारी की और इस दिशा में प्रगति पर दैनिक रिपोर्ट मांगी।

atishi given instructions to department officials to fill potholes of roads  31st december - आतिशी का फरमान, विभाग के अधिकारियों को गड्ढों को 31 दिसंबर  तक भरने के निर्देश, एनसीआर न्यूज

ये भी जानिए...................

- कम नहीं हो रही एल्विश यादव की मुश्किलें

atishi given instructions to department officials to fill potholes of roads  31st december - आतिशी का फरमान, विभाग के अधिकारियों को गड्ढों को 31 दिसंबर  तक भरने के निर्देश, एनसीआर न्यूज

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को यह सुनिश्चित करने को कहा कि समय सीमा का सख्ती से पालन किया जाए और जिन अधिकारियों ने देरी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। लोक निर्माण विभाग की सड़कों की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने पत्र में कहा कि यह चौंकाने वाली और बिल्कुल अस्वीकार्य बातें हैं। खराब और जर्जर सड़को की स्थिति में गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
atishi given instructions to department officials to fill potholes of roads  31st december - आतिशी का फरमान, विभाग के अधिकारियों को गड्ढों को 31 दिसंबर  तक भरने के निर्देश, एनसीआर न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag