पटना । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गोपालगंज में पुजारी की हत्या को जंगलराज बताते हुए कहा कि प्रदेश अपराधियों के चंगुल में है। उन्होंने रविवार को कहा कि गोपालगंज जिले के मांझा गांव के मंदिर के पुजारी मनोज कुमार की हत्या कर दी गई है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताई और प्रशासन से मांग की कि अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।
राय ने बिहार की नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने बिहार सरकार पर कानून व्यवस्था को जानबूझकर चौपट करने का आरोप लगाया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के तंत्र इतने मजबूत हो गए हैं कि पुलिस और प्रशासन उन्हें छूने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहा है क्योंकि सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सीधे-सीधे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।