- रुपया तीन पैसे ‎गिरकर 83.13 प्रति डॉलर

रुपया तीन पैसे ‎गिरकर 83.13 प्रति डॉलर


मुंबई । कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.13 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि अमेरिकी मुद्रा के मामूली रूप से कमजोर होने और शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.10 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। इसके बाद 83.13 प्रति डॉलर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट है।

ये भी जानिए....

- मुंबई महाराष्ट्र सरकार अब सर्व सुविधा संपन्न तीसरी मुंबई बनाने की तैयारी में

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.10 पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.08 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag