इन्दौर विगत कई दिनों से छुट्टी पर चल रही नगर निगम की आयुक्त हर्षिका सिंह ने छुट्टी पर जाने से पहले अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन को प्रभारी आयुक्त बना चार्ज दिया था जैन ने 3 दिन की छुट्टी पर जाने के पहले निगम में नवनियुक्त अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा को आयुक्त का प्रभार सौप दिया। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम के सर्वोच्च पद चल रहे इस तरह के प्रभारी प्रभारी खेल से जहां शहर की गरिमा आहत हो रही है वहीं शहर के निगम संबंधित विकास कार्यों के परिचालन में भी बाधाएं आ शहर की विकास गति रूक रही है।
ये भी जानिए....
ज्ञात हो कि इस वक्त इन्दौर नगर निगम में 8 अपर आयुक्त पदस्थ हैं। वहीं उपायुक्त 1 भी नही हैं। इस कारण प्रभारी आयुक्त और प्रभारी पर भी प्रभारी आयुक्त के इस खेल के चलते निगम में भी काम की मॉनिटरिंग कहीं न कहीं प्रभावित होती ही है। मुख्यालय, जोन में अधिकारी कम ही बैठते हैं। ऑफिस आने का समय भी सुबह 10 बजे का होने के बावजूद कतिपय कारण बताते हुए मनमर्जी से आते है।