- पूर्व पाक कप्तान ने गेंदबाजों को लगायी फटकार

पूर्व पाक कप्तान ने गेंदबाजों को लगायी फटकार


कराची । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। इसी कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। अजहर के अनुसार उनके गेंदबाज पिच से मिली उछाल का लाभ भी नहीं उठा पाये। उन्होंने कहा कि पिच से असमान उछाल मिल रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टेस्ट मैच में पाक को 360 रन से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। 

VIDEO- बीच मैदान जिद्द पर अड़ गए थे Haris Rauf, Babar Azam ने लगाई फटकार,  केएल राहुल-रिजवान का रिएक्शन वायरल - Pakistan captain Babar Azam scolded  Haris Rauf on DRS call in

ये भी जानिए...........

- खराब दौर से गुजर रहे पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियन जोस अल्बर्टो

VIDEO- बीच मैदान जिद्द पर अड़ गए थे Haris Rauf, Babar Azam ने लगाई फटकार,  केएल राहुल-रिजवान का रिएक्शन वायरल - Pakistan captain Babar Azam scolded  Haris Rauf on DRS call in

अजहर ने कहा, ‘जिस तरह से चौथे दिन पिच से असमान उछाल मिल रही थी उसे देखते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों का 89 रन पर आउट होने से किसी को हैरानी नहीं हुई क्योंकि इस तरह की असमान उछाल में खेलना कठिन होता है। वहीं अजहर ने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराश जाहिर की है। साथ ही कहा कि पिछले कुछ समय में हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं रहा है। इस पूर्व क्रिकेटर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को हराना के लिए उसे कम स्कोर पर आउट करना होता है जिसमें हमारे गेंदबाज लगातार असफल रहे हैं। 
VIDEO- बीच मैदान जिद्द पर अड़ गए थे Haris Rauf, Babar Azam ने लगाई फटकार,  केएल राहुल-रिजवान का रिएक्शन वायरल - Pakistan captain Babar Azam scolded  Haris Rauf on DRS call in

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag