सैन फ्रांसिस्को । पेटेंट विवाद के चलते एप्पल ने अमेरिका में अपनी वॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच की बिक्री बंद कर दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में लॉन्च की गई दोनों एप्पल वॉच 21 दिसंबर से ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। इसी तरह 24 दिसंबर के बाद रिटेल स्टोर्स पर इन्वेंट्री उपलब्ध नहीं होगी। इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन (आईटीसी) के हालिया फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया है।
दरअसल वॉच के ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (एसपीओ2 सेंसर) टेक्नोलॉजी को लेकर एप्पल और मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी मासिमो के बीच लंबे समय से चल रहे पेटेंट विवाद का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि उन्हें पेटेंट विवाद के बाद आईटीसी इम्पोर्ट बैन का पहले से अनुपालन करना है। आईटीसी ने जनवरी से न्यायाधीश के फैसले को बरकरार रखते हुए अक्टूबर में अपने फैसले की घोषणा की। आईटीसी बैन का असर केवल अमेरिका के भीतर सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 की बिक्री पर पड़ेगा, वॉच अभी भी विदेशों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। बता दें कि मासिमो अपने पल्स ऑक्सीमीटर के लिए जाना जाता है।
कंपनी ने दो अलग मामलों में दावा किया गया कि एप्पल ने उनकी पल्स ऑक्सीमेट्री टेक्नोलॉजी का उल्लंघन किया है। एप्पल के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि वह इस आदेश से पूरी तरह से असहमत है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि एप्पल वॉच कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए वह कई कानूनी और तकनीकी विकल्प अपना रहा है। हालांकि एप्पल सॉफ्टवेयर में बदलाव पर भी काम कर रहा है कि वॉच ऑक्सीजन सैचुरेशन को कैसे मापती है और रिपोर्ट किस तरह से करती है।