- उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के लिए माफी मांगे विपक्ष - प्रहलाद जोशी

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के लिए माफी मांगे विपक्ष - प्रहलाद जोशी


नई दिल्ली । केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि विपक्षी सदस्यों को उपराष्ट्रपति की मिमिक्री के लिए माफी मांगना चाहिए।प्रह्लाद जोशी ने कहा, कल्याण बनर्जी, राहुल गांधी और उनके दोस्तों द्वारा किए गए ड्रामे और उपराष्ट्रपति की जो  मिमिक्री की  है उसकी मैं निंदा करता हूं। इंडि  गठबंधन वैसे भी एक भ्रमणशील पार्टी है, वे अलग-अलग शहरों में नाटक करते हैं। लेकिन अब उन्होंने ड्रामा टॉकीज़ में मिमिक्री शुरू कर दी है। इससे पहले भी उन्होंने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के बारे में गलत टिप्पणियां की थीं।प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि राहुल गांधी क्या कह रहे हैं, कि  बेरोजगारी की वजह से युवा ऐसा किए। आप समर्थन कर रहे हैं, ऐसे मामलों को। ये चर्चा से भागना चाहते है। जांच पूरी होगी तब जवाब दिलवा देंगे। 

 

Making fun of Vice President Dhankhar may prove costly complaint filed  against Kalyan Banerjee in police station - India Hindi News - उपराष्ट्रपति  धनखड़ का मजाक उड़ाना पड़ सकता है महंगा, कल्याण

 

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज जो कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी ने मिलकर मिमिक्री की  है। उसकी कड़ी निन्दा करता हूं। जाट समाज का अपमान कर रहे थे, किसान का अपमान कर रहे थे। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा का अपमान इन लोगों ने किया है। इससे पहले इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने राष्ट्रपति जी का भी अपमान किया था। जो आदिवासी समाज से आतीं हैं। हम कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी से माफी मांगने की मांग करता हूं। क्योंकि खरगे जी समझदार है।

ये भी जानिए...........

Making fun of Vice President Dhankhar may prove costly complaint filed  against Kalyan Banerjee in police station - India Hindi News - उपराष्ट्रपति  धनखड़ का मजाक उड़ाना पड़ सकता है महंगा, कल्याण

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की

कानून मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी से हम माफी मांगने को क्या कहेंगे। क्योंकि जिसके पास सेंस ही नहीं है, उससे हम क्या उम्मीद कर सकते हैं। संसद में हुई सुरक्षा की घटना पर राहुल गांधी का बयान आया था कि ऐसा बेरोजगारी की वजह से हुआ है। इससे बड़ा मूर्खतापूर्ण बयान क्या हो सकता है। राहुल गांधी के बयान का अर्थ क्या निकलता है, इसका मतलब संसद में उस दिन जो कुछ भी हुआ उसका राहुल गांधी समर्थन करते हैं।
Making fun of Vice President Dhankhar may prove costly complaint filed  against Kalyan Banerjee in police station - India Hindi News - उपराष्ट्रपति  धनखड़ का मजाक उड़ाना पड़ सकता है महंगा, कल्याण

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag