- डीएलएफ ने गुरुग्राम, पंचकूला में बेचीं 1,400 करोड़ की संपत्तियां

डीएलएफ ने गुरुग्राम, पंचकूला में बेचीं 1,400 करोड़ की संपत्तियां


नई दिल्ली । रियल एस्टेट फर्म डीएलएफ लिमिटेड ने संपत्ति की मजबूत मांग के बीच हरियाणा के गुरुग्राम और पंचकुला में लगभग 1,400 करोड़ रुपये में आवासीय इकाई और वाणिज्यिक भूखंड बेचे हैं। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ ने गुरुग्राम के सेक्टर 67 और पंचकूला में दो परियोजनाएं शुरू की हैं।

DLF launches commercial in Gurugram, low-rise township in Panchkula; aims  revenue of Rs 1,400 cr

ये भी जानिए..........

- क्या सरकार स्वयं संसद सत्र् चलाना नहीं चाहती....?

DLF launches commercial in Gurugram, low-rise township in Panchkula; aims  revenue of Rs 1,400 cr

 डीएलएफ होम डेवलपर्स के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने यहां संवाददाताओं को बताया ‎कि हमने गुरुग्राम की अपनी नई परियोजना सेंट्रल 67 में 75 दुकान-सह-कार्यालय (एससीओ) भूखंड बेचे हैं। उन्होंने कहा कि ये 75 इकाइयां 700 करोड़ रुपये में बिकी हैं। इस परियोजना में कुल भूखंड नौ एकड़ का है। उन्होंने कहा कि डीएलएफ ने एक अन्य परियोजना वैली ऑर्चर्ड पंचकूला में शुरू की है जहां वह 470 स्वतंत्र फ्लोर विकसित कर रही है। उन्होंने कहा ‎कि इनमें से हमने 400 इकाइयां पेश कर दी हैं। ये सभी 700 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। कंपनी ने ये फ्लोर 9,000 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से बेचा है।


DLF launches commercial in Gurugram, low-rise township in Panchkula; aims  revenue of Rs 1,400 cr

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag