पटना । हत्या, अपहरण, रंगदारी और लूट समेत 16 आपराधिक मामलों में वांछित 50 हजार का इनामी पांडव गिरोह का सरगना संजय कुमार को बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने झारखंड की रांची से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार कुख्यात के पास से एक राइफल और कारतूस समेत अन्य अवैध सामान बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पटना और जहानाबाद जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, अपहरण, रंगदारी और लूट समेत 16 आपराधिक मामलों में वांछित संजय सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी की जिम्मेवार एसटीएफ को रिपोर्ट सौंपी गई। सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि पांडव गिरोह का सरगना रांची में है। एसटीएफ ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि पटना जिले में धनरुआ थाना क्षेत्र में नीमा गांव निवासी संजय सिंह ने जहानाबाद में 27 अप्रैल 2022 को एक ही दिन अभिराम शर्मा और दिनेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा हाल में ही दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में मारा गया कुख्यात अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार इसी पांडव गिरोह का सदस्य बताया जाता है।