- इण्डिया’ गठबंधन में शामिल नहीं होने वाले दलों पर टीका-टिप्पणी उचित नहीं: मायावती

इण्डिया’ गठबंधन में शामिल नहीं होने वाले दलों पर टीका-टिप्पणी उचित नहीं: मायावती


लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि जो दल इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हैं, उन पर बे-फिजूल टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं है। भविष्य में जनहित में कब किसकी जरूरत पड़ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में बाद में शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है। समाजवादी पार्टी इसका जीता-जागता उदाहरण है।

 

ये ठीक नहीं है... उचित नहीं है...' एक ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कइयों पर  निशाना साध गईं मायावती - This is not right not appropriate BSP chief  Mayawati targeted many in same

बृहस्पतिवार को जारी अपने बयान में बसपा सु्प्रीमो ने संसद में हंगामे पर कहा कि संसदीय मर्यादा का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सांसदों के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संसदीय इतिहास के लिए दुखद और लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाने वाला है। निलंबित सांसदों द्वारा राज्यसभा के सभापति का संसद परिसर में मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल होना भी अनुचित और अशोभनीय है। बिना विपक्ष के बिल पारित होना भी गलत परंपरा है। उन्होंने संसद की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी गहन चिंता का विषय है।

ये ठीक नहीं है... उचित नहीं है...' एक ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कइयों पर  निशाना साध गईं मायावती - This is not right not appropriate BSP chief  Mayawati targeted many in same

ये भी जानिए..........

- राहुल गांधी ने कहा, क्या यूपी में तीन नेता भी नहीं सीएम पद के दावेदार

 हमें मिलकर संसद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। एक-दूसरे पर दबाव डालने से काम नहीं चलेगा। आरोपियों और साजिशकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है। सुरक्षा एजेंसियों को भी अधिक सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि बसपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ जल्द बनने वाली मस्जिद के उद्घाटन पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि बीते कुछ वर्षों में धर्मस्थलों के नाम पर जो घिनौनी राजनीति हो रही है, उससे देश कमजोर होगा और इससे लोगों के बीच नफरत बढ़ेगी।
ये ठीक नहीं है... उचित नहीं है...' एक ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कइयों पर  निशाना साध गईं मायावती - This is not right not appropriate BSP chief  Mayawati targeted many in same

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag