लखनऊ । राजधानी लखनऊ में बुधवार की शाम हजरतगंज क्षेत्र में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का काफिला मेफेयर तिराहे और अटल चौराहे के बीच जाम फंस गया। जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक हिंदी अखबार की कटिंग शेयर करते हुए जाम के झाम को लेकर ब्रजेश पाठक पर तंज कसा है। सपा मुखिया ने प्रदेश की यातायात व्यवस्था को लेकर सरकार कटाक्ष किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से तंज भरे लहजे में ब्रजेश पाठक निशाना साधा। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘क्यों बदनाम हो रहा है
बेकार में बेचारा ‘जाम’ डिप्टी सीएम तो वैसे भी नहीं करते कोई काम’’। बताया गया कि बुधवार की शाम ब्रजेश पाठक के काफिले की हजरतगंज के कई इलाकों से गुजरने की सूचना वायरलेस पर प्रसारित हुई। काफिले की वजह से परिवर्तन चौक से अटल चौराहे तक पहले ही ट्रैफिक का दबाव था। तभी शाम करीब चार बजे डिप्टी सीएम का काफिला हजरतगंज कोतवाली से होते हुए मेफेयर तिराहे की तरफ जाने लगा। जिसकी वजह से वाल्मीकि मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई और उनका काफिला जाम के झाम में फंस गया। हालांकि मौके पर पहुंची ट्रैफिक कर्मियों ने यातायात बहाल करते हुए काफिले को रवाना किया।