- रेकजाविक में ज्वालामुखी विस्फोट से सड़कों पर बह रहा लावा....800 से ज्यादा भूकंप झटके

रेकजाविक में ज्वालामुखी विस्फोट से सड़कों पर बह रहा लावा....800 से ज्यादा भूकंप झटके


रेकजाविक,। आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक से 40 किलोमीटर दूर तट के पास बसा है ग्रिंडाविक। जहां ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से लावा ग्रिंडाविक के मुख्य कस्बे की तरफ जा रहा है। ज्वालामुखी विस्फोट से 24 घंटे पहले 800 से ज्यादा भूकंप आए हैं। दो महीने पहले ग्रिंडाविक की जमीन धंसने लगी थी। सड़कें दो-तीन हिस्सों में बंट गई थीं। सीधी रेखा में बनी सड़कों का हिस्से ऊपर-नीचे हो गए थे। दरारें पड़ गईं थीं।

Iceland: इस जगह 2 महीने कांपी धरती, आए 800 भूकंप के झटके, अब फट गया  ज्वालामुखी, इलाके में 3.5 km लंबी दरार - Science AajTak

वहां से गंदी और गर्म गैसें निकल रही थीं। शहर के चार हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। लगातार भूकंप के झटकों के बाद ग्रिंडाविक में जमीन फट पड़ी। 4 किलोमीटर लंबी दरार हो चुकी है। वहां से गर्म लावा निकलने लगा। पहली बार ऐसा हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला है। फिलहाल किसी तरह के यातायात को रोका नहीं गया है। जानकार ने कहा कि रेकजाविक प्रायद्वीप में छह अलग-अलग तरह के ज्वालामुखी सिस्टम हैं। सोमवार को जो विस्फोट हुआ, वहां

ये भी जानिए..........

Iceland: इस जगह 2 महीने कांपी धरती, आए 800 भूकंप के झटके, अब फट गया  ज्वालामुखी, इलाके में 3.5 km लंबी दरार - Science AajTak

- उपराष्ट्रपति को अपमानित करने के विरोध में भाजपाइयों ने फूंका विपक्ष का पुतला

स्वार्तसेंगी ज्वालामुखी सिस्टम का हिस्सा है। यह नजदीकी ज्वालामुखी फैगराडाल्सजाल से अलग है। 4 किलोमीटर लंबी दरार के अंदर से लावा हर सेकेंड 200 से 250 क्यूबिक मीटर प्रतिसेकेंड की दर से निकल रहा था। लेकिन यह कम होकर एक चौथाई हो गया। ज्वालामुखी दरारों के विस्फोट पहले काफी तेज होते हैं। जबकि बाद में वे धीरे-धीरे शांत होने लगते हैं। विस्फोट अब भी लगातार हो रहा है। इसकी वजह से काफी मात्रा में वायु प्रदूषण हो रहा है। हवा का बहाव रिहायशी इलाकों से विपरीत दिशा में है। अगले कुछ दिनों तक हवा ऐसी ही रहने की संभावना है। फिलहाल विमानों के उड़ान पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
Iceland: इस जगह 2 महीने कांपी धरती, आए 800 भूकंप के झटके, अब फट गया  ज्वालामुखी, इलाके में 3.5 km लंबी दरार - Science AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag