- पेरिस ओलंपिक में भाग लेना चाहती है दीपा

पेरिस ओलंपिक में भाग लेना चाहती है दीपा


कोलकाता । भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के साथ ही पदक जीतना है। दीपा सर्जरी से भी अब उबर गयी हैं और फिर हैं। दीपा ने कहा कि मैं अब पूरी तरह से फिट हूं। मैं अपना शत प्रतिशत दे रही हूं और अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत कर रही हूं। 

दीपा करमाकर बोली- ओलंपिक पदक जीतने का सपना नहीं भूली - dipa karmakar said  did not forget the dream of winning olympic medal-mobile

ये भी जानिए..........

- चानू अब विश्वकप से ही वापसी करेंगी

दीपा करमाकर बोली- ओलंपिक पदक जीतने का सपना नहीं भूली - dipa karmakar said  did not forget the dream of winning olympic medal-mobile

अक्टूबर में बेल्जियम में विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाने के कारण दीपा के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करन कठिन रहेगा पर वह इसको लेकर सकारात्मक रहना चाहती हैं और अपने प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना अब बहुत कठिन है। मैं प्रशिक्षण में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हूं।गौरतलब है किपिछली बार सितंबर में हंगरी में विश्व चैलेंज कप में हिस्सा लेने वाली दीपा अब अगरतला में नंदी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। 
दीपा करमाकर बोली- ओलंपिक पदक जीतने का सपना नहीं भूली - dipa karmakar said  did not forget the dream of winning olympic medal-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag