- किस सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद झा की लगा दी क्लास

किस सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद झा की लगा दी क्लास


नई दिल्ली । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पिछले दिनों संसद में एक सदस्य के सवाल पर उन्हें आड़े हाथों लेकर पलटवार कर पूछ लिया कि आप ही बताएं कि किस समलैंगिक पुरुष को गर्भाशय के बिना मासिक धर्म चक्र होता है? दरअसल, 13 दिसंबर को राज्यसभा में राजद सांसद मनोज कुमार झा ने महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान अवकाश से संबंधित पूछा था, जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ईरानी ने जवाबी सवाल पूछा।राजद सांसद झा ने केंद्रीय मंत्री ईरानी से पूछा था कि क्या मासिक धर्म स्वच्छता नीति के मसौदे में समलैंगिक समुदाय के बीच मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और प्रदान करने के प्रावधान हैं। 

स्मृति ईरानी को आया सासू मां का फोन, बोलीं- मोदी और मामा के लिए वोट मांग  रही हो, घर साफ कौन करेगा? - Smriti Irani's mother in law worried about  cleaning her

दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सांसद झा के सवाल का उद्देश्य या तो सदन को चौंकाना था या मुझे उकसाना या सिर्फ ध्यान आकर्षित करना था। केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा, वह (मनोज झा) चाहते हैं कि मैं उन्हें बताऊं और जवाब दूं कि उनके (समलैंगिक समुदाय) मासिक धर्म स्वच्छता के लिए मैं क्या प्रावधान कर सकती हूं।

ये भी जानिए..........

स्मृति ईरानी को आया सासू मां का फोन, बोलीं- मोदी और मामा के लिए वोट मांग  रही हो, घर साफ कौन करेगा? - Smriti Irani's mother in law worried about  cleaning her

- प्रियंका वाड्रा ने साक्षी और बजरंग को न्याय की जंग में समर्थन देने का आश्वासन दिया

उन्होंने कहा क्या समलैंगिक पुरुषों के लिए यह लागू हो सकता है? 13 दिसंबर को बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री ने महिला कर्मचारियों के लिए अनिवार्य मासिक धर्म अवकाश के विचार पर अपना विरोध जताया था। तब स्मृति ईरानी ने कहा था, मासिक धर्म वाली महिलाओं के लिए मासिक धर्म और मासिक चक्र कोई विकलांगता नहीं है, यह महिलाओं की जीवन यात्रा का एक स्वाभाविक हिस्सा है। केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में घोषणा की कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हितधारकों के परामर्श से मासिक धर्म स्वच्छता नीति का मसौदा तैयार किया है।
स्मृति ईरानी को आया सासू मां का फोन, बोलीं- मोदी और मामा के लिए वोट मांग  रही हो, घर साफ कौन करेगा? - Smriti Irani's mother in law worried about  cleaning her

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag