- लोस चुनाव : टिकट को लेकर सशं‎कित गिरिराज ने ‎किया लालू से अनुभव साझा

लोस चुनाव : टिकट को लेकर सशं‎कित गिरिराज ने ‎किया लालू से अनुभव साझा


-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर तेजस्वी का खुलासा


पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है।एक ‎विमान   यात्रा के दौरान दिल्ली से पटना आये राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और ‎गिरिराज ‎सिंह के बीच कई मुद्दों पर हुए संवाद का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि  राजनीतिक करियर को लेकर चिंतित गिरिराज सिंह ने आशंका व्यक्त ‎किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार में किसी भी मंत्री के पास वास्तविक शक्ति नहीं है। 

लालू जी के नहीं मेरे बगल में बैठे थे गिरिराज', बोले तेजस्वी- 'BJP में टिकट  कट ना जाए इससे थे चिंतित', tejashwi-yadav-said-giriraj -singh-was-not-sitting-next-to-lalu-yadav-worried ...

ये भी जानिए..........

लालू जी के नहीं मेरे बगल में बैठे थे गिरिराज', बोले तेजस्वी- 'BJP में टिकट  कट ना जाए इससे थे चिंतित', tejashwi-yadav-said-giriraj -singh-was-not-sitting-next-to-lalu-yadav-worried ...

- आईएमएफ ने कहा भारत का कर्जा जीडीपी का 100 फीसदी हो सकता है, सरकार ने कहा अमेरिका का 160 फीसदी है

तेजस्वी यादव ने बताया कि गिरिराज सिंह ने मेरे पिता से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। इसके बाद गिरिराज सिंह ने पूछा कि आप मटन कब खिलाएंगे? इस पर पिता ने कहा कि आप तो झटका वाला मटन खाएंगे, मैं इसकी पूरी कोशिश करूंगा कि आपको मटन खिलाया जाए।

लालू जी के नहीं मेरे बगल में बैठे थे गिरिराज', बोले तेजस्वी- 'BJP में टिकट  कट ना जाए इससे थे चिंतित', tejashwi-yadav-said-giriraj -singh-was-not-sitting-next-to-lalu-yadav-worried ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag