- घरेलू ‎हिंसा मामले में बढ़ सकती हैं बिंद्रा की मुश्किलें

घरेलू ‎हिंसा मामले में बढ़ सकती हैं बिंद्रा की मुश्किलें


-मामले में शीघ्र कार्रवाई के ‎लिए पीडिता के परिजन करेंगे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात


नई दिल्ली। पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोमवार को विवेक की पत्नी यानिका के परिजन पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले में तेजी से कार्रवाई करने की मांग करेंगे। मामले में 14 दिसंबर को गाजियाबाद निवासी वैभव ने कोतवाली सेक्टर-126 में बहनोई मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

नए लफड़े में फंसे विवेक बिंद्रा, पत्नी से घरेलू हिंसा के मामले में दर्ज हुई  FIR, 6 नवंबर को ही हुई थी शादी

ये भी जानिए..................

- जुलाई माह में पेश होगा, मध्य प्रदेश का बजट

नए लफड़े में फंसे विवेक बिंद्रा, पत्नी से घरेलू हिंसा के मामले में दर्ज हुई  FIR, 6 नवंबर को ही हुई थी शादी

गौरतलब है ‎कि ‎विवाह के बाद युगल नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहने लगे थे।शादी के अगले दिन ही सात दिसंबर को विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे। इस पर पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया था। आरोप है कि विवेक ने यानिका को कमरे में बंद कर दिया। गाली गलौज करते हुए यानिका की बुरी तरह पिटाई कर दी। 

नए लफड़े में फंसे विवेक बिंद्रा, पत्नी से घरेलू हिंसा के मामले में दर्ज हुई  FIR, 6 नवंबर को ही हुई थी शादी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag