इन्दौर । म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में एस.एस. दीक्षित की स्मृति में आयोजित चतुर्थ मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रैंकिग टेनिस टूर्नामेन्ट में खेले गए क्वालीफांइग राउण्ड में पुरूष एकल से आदित्य शर्मा, पराक्रम बाकीवाला, बालक जूनियर वर्ग से लवराज पाहवा, अद्ववेत अग्रवाल एवं बालिका वर्ग से निवेदिता शर्मा, अहाना दोषी ने अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीत कर मुख्य दौर में जगह बना ली।
रविवार को पुरूष एकल के फाइनल क्वालीफांइग राउण्ड के मुकाबलों में आदित्य शर्मा (इन्दौर) ने नीरज सांसे (इन्दौर) को 7-5 से, पराक्रम बाकीवाला (इन्दौर) ने लवराज पाहवा (इन्दौर) को 7-5 से, विराट चौधरी (इन्दौर) ने राहुल भट्ट (इन्दौर) को 7-4 से तथा रोहन नागर (इन्दौर) ने लोकेश बागजेई (इन्दौर) को 7-2 से परास्त किया। वहीं, अंडर-18 बालक जूनियर वर्ग के फाइनल क्वालीफांइग राउण्ड के मुकाबलों में लवराज पाहवा (इन्दौर)
ने सत्यंम डांगी (इन्दौर) को 6-3 से, अद्ववेत अग्रवाल (इन्दौर) ने युग जैन (इन्दौर) को 6-0 से, तवीष बंसल (इन्दौर) ने हर्ष सुरा (इन्दौर) को 6-3 से तथा आरूष जैन (इन्दौर) ने ओजस छाबड़ा (इन्दौर) को 6-1 से शिकस्त दी। अंडर-14 बालिका सब-जूनियर वर्ग के फाइनल क्वालीफांइग राउण्ड मुकाबलों में निवेदिता शर्मा (इन्दौर) ने आन्या खान (इन्दौर) को 5-0 से, अहाना दोषी (इन्दौर) ने शरनया जोशी (इन्दौर) को 5-2 से, कृषवी झा (इन्दौर) ने येशा धनकानी (इन्दौर) को 5-1 से तथा प्रियमवदा यादव (इन्दौर) ने श्रव्या सोजतिया (इन्दौर) को 5-1 से हराया।