रांची । भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी सलीमा टेटे ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबलों में टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ओलंपिक के लिए प्रवेश हासिल करने का प्रयास करेगी। सलीमा के अनुसार अपनी ही धरती पर होने वाले इस टूर्नामेंट में उन्हें घरेलू माहौल मिलेगा जिससे उनके लिए खेलना आसान रहेगा। ऐसे में टीम जीत के साथ ही दर्शकों को खुशी का अवसर देने का पूरा प्रयास करेगी। साथ ही कहा कि इसमें अपने प्रदर्शन से हमें हॉकी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का अवसर मिलेगा। मिडफील्डर सलीमा ने कहा कि 13 जनवरी से शुरू हो रहे ये मुकाबले बेहद अहम हैं।
इनसे हमें 2024 पेरिस खेलों के लिए कट हासिल में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही ये खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए अहम हैं। भारत सहित 8 टीम यहां पेरिस ओलंपिक के लिए तीन स्थान हासिल करने का प्रयास करेंगी। इसमें भारतीय टीम का मुकाबला पहले दिन अमेरिका से होगा। सलीमा ने कहा कि रांची में होने जा रहा इस टूर्नामेंट से हमें अपने पसंदीदा खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जज्बे को दिखाने का मौका भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि हम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेंगे। भारत को इसमें पूल बी में अमेरिका, न्यूजीलैंड और इटली के साथ रखा गया है जबकि पूल ए में जर्मनी, जापान, चिली और चेक गणराज्य की टीम हैं।भारतीय टीम एशियाई खेलों में असफल होने के कारण ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी। अब वह पेरिस के लिए क्वालीफायर मुकाबले जीतकर कट हासिल करने का एक और प्रयास करेगी। इस खिलाड़ी के अनुसार घरेलू मैदान पर मिले समर्थन से हमारी टीम का मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा।