- पाकिस्तान ने 5 दिनों में दिया तीन साजिशों को अंजाम

पाकिस्तान ने 5 दिनों में दिया तीन साजिशों को अंजाम


जम्मू । पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर सा‎‎जिशों को अंजाम देने में जुआ हुआ है। जिसका हालिया उदाहरण जम्मू कश्मीर में देखने को मिला जब यहां तीन साजिशों को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद से ही यहां विकास की बयार तेजी से बह रही है। 

पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी, 5 दिनों में दिया तीन साजिश को अंजाम,  राजौरी से बारामुला तक घाटी में मचाया आतंक - pakistan three conspiracies  executed in 5 ...

जम्मू कश्मीर में अमन का परचम फैला हुआ है जो पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है। घाटी में लंबे अरसे से टारगेट किलिंग भी हुई है हालांकि कुछ दिनों से इस तरह के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है जिसे सीमा पार से अंजाम दिया जा रहा है। बता दे की 21 दिसंबर को ही पूंछ में सेना के दो वाहनों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था। आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना में चार जवान शहीद हुए थे जबकि तीन घायल हो गए थे। 

पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी, 5 दिनों में दिया तीन साजिश को अंजाम,  राजौरी से बारामुला तक घाटी में मचाया आतंक - pakistan three conspiracies  executed in 5 ...

ये भी जानिए...................

- क्रिसमस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रेयर में हुए शामिल

इस दौरान आतंकियों ने जवानों के हथियार भी लूटे थे। बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्करी तैयबा से संबंधित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली थी। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था।
पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी, 5 दिनों में दिया तीन साजिश को अंजाम,  राजौरी से बारामुला तक घाटी में मचाया आतंक - pakistan three conspiracies  executed in 5 ...

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag