मुंबई । देश के रैप सिंगिंग रियलिटी टीवी शो एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट को दिल्ली के उदय पांधी ने जीत लिया है। उन्हें सुंदर ट्रॉफी के साथ 10 लाख की प्राइज मनी दी गई। इस तरह से टीवी और ओटीटी दोनों ही प्लेटफॉर्म पर महीनों से चल रही रैप म्यूजिक की यह प्रतियोगिता खत्म हो गई है। विनर उदय पांधी सिर्फ 18 साल के हैं। इस पूरे सीजन में उदय की बेजोड़ रैप सिंगिंग ने बादशाह से लेकर रफ्तार जैसे दिग्गजों को भी दंग कर दिया था। ट्रॉफी के साथ उदय को 10 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला है।
इसके साथ ही ढाई लाख रुपये के स्पॉन्सर्ड प्राइज भी मिले हैं। उदय शो में सबसे कम उम्र के रैपर थे। उन्हें ‘बैटल रैप’ के लिए जाना जाता है। बता दे कि उदय बीते 9 साल से देश की राजधानी दिल्ली में रैप कर रहे हैं। हसल 03 के ग्रैंड फिनाले में उदय पांधी के साथ झांसी के बासिक और 100 आरबीएच भी थे। तीनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। आखिर में बासिक को फर्स्ट रनर-अप चुना गया, जबकि अमरावती 100 आरबीएच सेकेंड रनर-अप बने। शो के फर्स्ट रनर-अप बासिक 22 साल के हैं।
बता दें कि ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कुल 6 फाइनलिस्ट शामिल हुए थे। अपनी जीत से उत्साहित उदय पांधी कहा कि एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट मेरे लिए एक मंच से कहीं अधिक रहा है। यह मेरे लिए सीखने, कड़ी मेहनत करने और अपनी सिंगिंग और राइटिंग में नए प्रयोग करने का बड़ा मौका भी रहा है। मैं आज खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अपनी सीमाओं को पार करने, अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने और एक कलाकार के रूप में खुद को आगे बढ़ाने का मौका मिला। शो के मेंटॉर रैपर और सिंगर बादशाह भी उदय की जीत से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस मंच पर हम एक विरासत गढ़ रहे हैं। मैं उदय को जीतते हुए देखकर सचमुच खुश हूं।