- इंदौर में मिले कोविड के नए वैरियंट के चार मरीज

इंदौर में मिले कोविड के नए वैरियंट के चार मरीज


शहर में सक्रिय मामलों की संख्या केवल एक 


भोपाल । मध्यप्रदेश के भोपाल एवं इंदौर शहर में कोविड के नए वैरियंट के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। इंदौर शहर में सोमवार को 55 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव आ गई है। चालू महीने में अब तक कोरोना के चार नए मरीज सामने आ चुके हैं। वर्तमान में शहर में सक्रिय मामलों की संख्या केवल एक ही है। क्योंकि 18 दिसंबर को पाजिटिव आया था, वह दोबारा जांच में नेगेटिव आ गया है। मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक इंदौर में 2.12 लाख से अधिक मरीज़ पाजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं अब तक 1,472 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डा. अमित मालाकार के मुताबिक सोमवार को विजय नगर निवासी 55 वर्षीय महिला पाजिटिव मिली है।

Indore:दस दिन में इंदौर में मिल गए कोरोना के तीन मरीज, नए वेरिएंट की आशंका  - Indore: Three Corona Patients Found In Indore In Ten Days, Fear Of New  Variant - Amar

ये भी जानिए...........

- नए साल में दस लाख भक्त कर सकते हैं महाकाल के दर्शन

Indore:दस दिन में इंदौर में मिल गए कोरोना के तीन मरीज, नए वेरिएंट की आशंका  - Indore: Three Corona Patients Found In Indore In Ten Days, Fear Of New  Variant - Amar

महिला और उसके पति दोनों को हल्का बुखार होने के बाद परीक्षण के लिए गए थे। जिसमें पुरुष की रिपोर्ट नेगेटिव और महिला की पाजिटिव आई थी। यह दोनों एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जिला महामारी विशेषज्ञ डा. अंशुल मिश्रा ने बताया कि महिला को होम आइसोलेशन में रखा है और लगातार निगरानी में रखा है। मरीज सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेगी और उसके नमूनों की दोबारा जांच के बाद सात दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी। शहर में प्रचलित वायरस के प्रकार के बारे में जानने के लिए मरीज के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं। 

Indore:दस दिन में इंदौर में मिल गए कोरोना के तीन मरीज, नए वेरिएंट की आशंका  - Indore: Three Corona Patients Found In Indore In Ten Days, Fear Of New  Variant - Amar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag