- केशव प्रासाद मौर्य ने कहा- न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा न राम मंदिर का निर्माण रुकेगा

केशव प्रासाद मौर्य ने कहा- न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा न राम मंदिर का निर्माण रुकेगा


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उनके सनातन विरोधी बयानों से न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण रुकेगा। 

keshav maurya reacts on swami prasad maurya know reaction | स्वामी प्रसाद  पर केशव का पलटवार, न हिंदू धर्म कमजोर होगा, न मंदिर निर्माण रुकेगा | Hindi  News, राष्ट्र

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लगता है कि उनकी बुद्धि का हरण कर लिया गया है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं। ऐसे बयान देकर कोई सनातन को न कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है। न हिंदुत्व को कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है। न ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक सकता है। अयोध्या पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मेरे जैसे कार्यकर्ता, राम भक्त व कारसेवक के लिए गर्व की बात है। 

keshav maurya reacts on swami prasad maurya know reaction | स्वामी प्रसाद  पर केशव का पलटवार, न हिंदू धर्म कमजोर होगा, न मंदिर निर्माण रुकेगा | Hindi  News, राष्ट्र

ये भी जानिए...........

- उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी का घर कुर्क

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है। वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। यह जीवन जीने की एक शैली है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है यह जीवन जीने की एक कला है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है। जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं लेकिन यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल आ जाता है।
keshav maurya reacts on swami prasad maurya know reaction | स्वामी प्रसाद  पर केशव का पलटवार, न हिंदू धर्म कमजोर होगा, न मंदिर निर्माण रुकेगा | Hindi  News, राष्ट्र

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag