- बीजेपी देश को देगी तो क्या देगी? वे हमें गुलामी की ओर ले जा रहे हैं- राहुल गांधी

बीजेपी देश को देगी तो क्या देगी? वे हमें गुलामी की ओर ले जा रहे हैं- राहुल गांधी


नागपुर, । कांग्रेस के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस ने  गुरुवार 27 दिसंबर को महासभा का आयोजन किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महासभा के लिए सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी की जमकर आलोचना की. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में विचार और सत्ता के बीच लड़ाई चल रही है। बीजेपी की विचारधारा राजा-महाराजाओं वाली है. यहां ऊपर से आए आदेश का पालन किया जाता है। वहीं कांग्रेस में सभी को बोलने की आज़ादी है। कांग्रेस में लोकतंत्र है. हमारा मानना ​​है कि देश का सूत्र भारत के लोगों के हाथ में होना चाहिए। हम बात कर रहे हैं जनशक्ति की. कांग्रेस द्वारा लाए गए कानूनों को देखिए. लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, राजाओं द्वारा नहीं. कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी। देश के लोगों, महिलाओं को कोई अधिकार नहीं है. यही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा है. हमने इसे बदल दिया. लेकिन बीजेपी देश को गुलामी के उसी दौर में वापस ले जाना चाहती है, ऐसा राहुल गांधी ने कहा है.

Congress Foundation Day President Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi Tells  Party Objective Nagpur Rally - Amar Ujala Hindi News Live - Rahul Gandhi:' देश में विचारधारा की लड़ाई, Bjp में गुलामी'; कांग्रेस के ...

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज देश की सबसे महत्वपूर्ण संस्थाएं बीजेपी के कब्जे में हैं. आज सभी वॉयस चांसलर एक ही एसोसिएशन के हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस के कामों का भी जिक्र किया और कहा कि देश में कुलपतियों का चयन योग्यता के आधार पर नहीं होता है. कांग्रेस श्वेत क्रांति लेकर आई। देश में श्वेत क्रांति की शुरुआत नारी शक्ति ने की थी। हरित क्रांति देश के किसानों ने की थी। तो, औद्योगिक क्रांति देश के युवाओं ने की थी। कांग्रेस ने देश को एक लक्ष्य दिया. पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने देश को क्या दिया? पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देखने को मिल रही है. देश के करोड़ों युवाओं की शक्ति बर्बाद होती नजर आ रही है। आज देश के युवाओं के पास कोई नौकरी नहीं है। राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 7-8 घंटे अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम और फेसबुक देखते नजर आते हैं.

  • आदेश आने पर उसका पालन करना पड़ता है


  • राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में गए एक सांसद उनसे मिलने आए थे. कुछ दिन पहले बीजेपी के एक सांसद मुझसे लोकसभा में मिले थे. वे छुपते हुए मुझसे मिले और बोले राहुल जी मैं आपसे बात करना चाहता हूं। मैंने कहा कि अब आप बीजेपी में हैं तो क्या बात करें. मैंने पूछा सब ठीक है? जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं राहुल जी अब बीजेपी में रहना बर्दाश्त नहीं हो रहा है. बीजेपी में आदेश आने पर उसका पालन करना पड़ता है. मैं बीजेपी में हूं. लेकिन मेरा दिल कांग्रेस के साथ है. 
    Congress Foundation Day President Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi Tells  Party Objective Nagpur Rally - Amar Ujala Hindi News Live - Rahul Gandhi:' देश में विचारधारा की लड़ाई, Bjp में गुलामी'; कांग्रेस के ...

ये भी जानिए..................

Congress Foundation Day President Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi Tells  Party Objective Nagpur Rally - Amar Ujala Hindi News Live - Rahul Gandhi:' देश में विचारधारा की लड़ाई, Bjp में गुलामी'; कांग्रेस के ...

- कर्नाटक और तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश में जीत की तैयारी में जुटी कांग्रेस

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag