मुंबई । तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नई मिसेज सोढ़ी का ग्लैमरस अवतार आपने देखा है? मोनाज मेवावाला नई मिसेज सोढ़ी बनी हैं, और फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। देसी अवतार में नजर आईं मोनाज की ग्लैमरस तस्वीरें चर्चा में छाई हैं। वह शो में नई मिसेज सोढ़ी यानी रोशन भाभी बनी हैं। उनसे पहले यह किरदार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल निभा रही थीं। मोनाज ने जब से तारक मेहता में एंट्री की है, तबसे वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
शो में वह एकदम ट्रेडिशन किरदार में हैं, लेकिन असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप गच्चा खा जाएंगे। इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं, और अपनी हसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हर तस्वीर में उनकी अदाएं ऐसी हैं कि देखकर कोई भी दिल हार बैठे। फैंस भी तभी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। मोनाज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने देशी अवतार के अलावा कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह वेस्टर्न आउटफिट्स में अलग-अलग स्टाइल में पोज देती नजर आ रही हैं।
मोनाज सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि डांसर और एंकर भी हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा कई गुजराती टीवी शोज में भी काम किया है। वह द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, मीत मिला दे रब्बा, अर्धांगिनी: एक खूबसूरत जीवन साथी और झिलमिल सितारों का आंगन होगा में भी नजर आईं। मोनाज मेवावाला ने 2004 में टीवी शो किट्टी पार्टी से डेब्यू किया था।