- मुख्यमंत्री वार रूम के महानिदेशक राधेश्याम मोपलवार का इस्तीफा

मुख्यमंत्री वार रूम के महानिदेशक राधेश्याम मोपलवार का इस्तीफा


मुंबई, । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्म है, वहीं पूर्व नौकरशाह राधेश्याम मोपलवार ने मुख्यमंत्री वॉर रूम के महानिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि मोपलवार ने अपने इस्तीफे का कारण निजी बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि मोपलवार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. आपको बता दें कि मोपलवार को कुछ दिन पहले एमएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक पद से हटा दिया गया था. बाद में गुरुवार को मोपलवार ने मुख्यमंत्री के वॉर रूम से इस्तीफा दे दिया. राज्य में मेट्रो, समुद्री पुल, फ्लाईओवर, सड़क आदि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को गति देने के लिए एकनाथ शिंदे द्वारा वॉर रूम की स्थापना की गई है। इस वॉर रूम के जरिए प्रोजेक्टों की समीक्षा की जा रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मोपलवार का इस्तीफा अचानक स्वीकार कर लिया है.

Radheshyam Mopalwar : महासंचालक राधेश्याम मोपलवार यांच्या राजीनाम्याची  वेगळीच चर्चा - Mumbai Outlook महासंचालक राधेश्याम मोपलवार यांच्या  राजीनाम्याची ...

  • राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म


  • मोपलवार के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा छिड़ गई है. चर्चा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी दोस्त से रिश्ते खराब होने के बाद मोपलवार पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं। कहा जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है. दूसरी ओर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि मोपलवार परभणी या हिंगोली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
  • Radheshyam Mopalwar : महासंचालक राधेश्याम मोपलवार यांच्या राजीनाम्याची  वेगळीच चर्चा - Mumbai Outlook महासंचालक राधेश्याम मोपलवार यांच्या  राजीनाम्याची ...
  • मोपलवार का शासनकाल


  • सितंबर 2015 से राधेश्याम मोपलवार को एमएसआरडीसी के रूप में नियुक्त किया गया था। फिर फरवरी 2018 में वे निर्धारित आयु के अनुसार सेवानिवृत्त हो गये. हालांकि, रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें रिकॉर्ड बार एक्सटेंशन दिया गया। एमएसआरडीसी में रहते हुए, मोपलवार ने नागपुर-मुंबई समृद्धि राजमार्ग को गति दी थी, जो देवेंद्र फड़नवीस का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस परियोजना का पहला चरण नागपुर से शिरडी तक पिछले साल दिसंबर में खोला गया था। जबकि एमएसआरडीसी में मोपलवार का किरदार वॉर रूम पर था.
    Radheshyam Mopalwar : महासंचालक राधेश्याम मोपलवार यांच्या राजीनाम्याची  वेगळीच चर्चा - Mumbai Outlook महासंचालक राधेश्याम मोपलवार यांच्या  राजीनाम्याची ...

ये भी जानिए...........

- जोमैटो को जीएसटी का नोटिस... शेयरों में गिरावट

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag