मुंबई, । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्म है, वहीं पूर्व नौकरशाह राधेश्याम मोपलवार ने मुख्यमंत्री वॉर रूम के महानिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि मोपलवार ने अपने इस्तीफे का कारण निजी बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि मोपलवार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. आपको बता दें कि मोपलवार को कुछ दिन पहले एमएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक पद से हटा दिया गया था. बाद में गुरुवार को मोपलवार ने मुख्यमंत्री के वॉर रूम से इस्तीफा दे दिया. राज्य में मेट्रो, समुद्री पुल, फ्लाईओवर, सड़क आदि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को गति देने के लिए एकनाथ शिंदे द्वारा वॉर रूम की स्थापना की गई है। इस वॉर रूम के जरिए प्रोजेक्टों की समीक्षा की जा रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मोपलवार का इस्तीफा अचानक स्वीकार कर लिया है.