- शरद पवार से मिले गौतम अडानी, बंद कमरे में आधे घंटे तक हुई बातचीत ?

शरद पवार से मिले गौतम अडानी, बंद कमरे में आधे घंटे तक हुई बातचीत ?

  •  
  • - कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद पवार क्यों मिल रहे अडानी से ?


  • मुंबई, । एक बार फिर बहुचर्चित उद्योगपति गौतम अडानी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. सूत्रों ने जानकारी दी है कि अडानी और पवार के बीच बंद कमरे में आधे घंटे तक बातचीत हुई. इस मौके पर शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. खास बात यह है कि एक ओर जहाँ कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट अडानी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है वहीं अडानी द्वारा लगातार शरद पवार से मुलाकात की जा रही है

 

Gautam Adani Meets NCP Chief Sharad Pawar In Mumbai For Two Hour Hindenburg  JPC Inquiry | Gautam Adani: गौतम अडानी ने NCP प्रमुख शरद पवार से की  मुलाकात, दो घंटे हुई बातचीत,

. आपको बता दें कि हाल ही में ठाकरे गुट ने मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती का अडानी समूह द्वारा पुनर्विकास के खिलाफ एक भव्य मार्च निकाला था। इस मार्च में कांग्रेस और शरद पवार गुट के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. उस वक्त अडानी के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि क्या मुंबई का विकास अब दिल्ली से होगा? क्या अडानी को मुंबई महानगर पालिका में संरक्षक मंत्री का दफ्तर दिया जायेगा ? उद्धव ठाकरे ने कहा था, यह लड़ाई सिर्फ मुंबई के लिए नहीं, बल्कि राज्य के लिए है.

Gautam Adani Meets NCP Chief Sharad Pawar In Mumbai For Two Hour Hindenburg  JPC Inquiry | Gautam Adani: गौतम अडानी ने NCP प्रमुख शरद पवार से की  मुलाकात, दो घंटे हुई बातचीत,

ये भी जानिए...........

- सिद्धारमैया ने उठाई राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग, कहा विभिन्न मुद्दों का समाधान केवल कांग्रेस के पास

 इसका असर महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. ठाकरे के मार्च के बाद अडानी समूह की ओर से एक बयान जारी किया गया. जिसमें मुंबई में धारावी पुनर्विकास परियोजना एक निष्पक्ष, खुली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से अदानी समूह को सौंपे जाने की बात कही गई थी। साथ ही, उनके खिलाफ आरोपों को यह कहकर समझाया गया कि निविदा शर्तों को अंतिम रूप तब दिया गया था जब महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार सत्ता में थी। बहरहाल एक ओर शरद पवार उस कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं जो लगातार गौतम अडानी का विरोध कर रही है तो दूसरी और शरद पवार अडानी से लगातार मिल रहे हैं. इसलिए राजनीतिक गलियारों में यही चर्चा सुनी जा रही है कि आखिर क्यों बार-बार अडानी से शरद पवार मुलाकात कर रहे हैं ?
Gautam Adani Meets NCP Chief Sharad Pawar In Mumbai For Two Hour Hindenburg  JPC Inquiry | Gautam Adani: गौतम अडानी ने NCP प्रमुख शरद पवार से की  मुलाकात, दो घंटे हुई बातचीत,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag