मुंबई । बिग बॉस 17 में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कहा जा रहा है कि विक्की अंकिता की ओर हाथ उठाकर लपकते हैं। हालांकि, वो तुरंत रुक जाते हैं। इस दौरान वहां बैठे अरुण ने भी इसे नोटिस किया था और वो हल्ला मचाते हैं कि विक्की ने अंकिता पर हाथ उठाने की कोशिश की।
अब पूरे टीवी की दुनिया से इस पर रिएक्शन आ रहे हैं। इधर, ये रिश्ता क्या कहलाता की स्टार कांची सिंह ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि काश आज विक्की की जगह सुशांत सिंह होते। उन्होंने कहा- मैं विश करती हूं कि आज विक्की की जगह सुशांत होते। अंकिता-विक्की हसबैंड वाइफ हैं, उनके बारे में मैं कमेंट नहीं कर सकती, पर ये जो हुआ वो एकदम गलत है।
झगड़े को खत्म करने के लिए दोनों सेलेब्स की मां भी शो पर आ चुकी हैं पर अभी भी दोनों किसी ना किसी बात पर लड़ पड़ते हैं। शो में वहां मौजूद अभिषेक कुमार और अरुण ने इसे देखते ही अंकिता के लिए स्टैंड लिया था। हालांकि, बाद में इस घटना के बारे में कपल ने डिनाइ कर दिया और इसे कवर अप करने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद जो प्रोमो रिलीज किया गया उसमें देखा गया कि अंकिता और विक्की फिर से लड़ रहे हैं।बता दें कि बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता चर्चा का विषय बन गया है। घर से लेकर बाहर फैंस के बीच दोनों के रिश्तों में बतौर पति-पत्नी जो-जो चल रहा है उसपर लोग खूब बातें कर रहे हैं। कपल के बीच कई बार ऐसे झगड़े हुए हैं जो कि लोगों की नजरों में आ गए हैं।