- दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को दी कॉलेज चलो अभियान की जानकारी

दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को दी कॉलेज चलो अभियान की जानकारी


जबलपुर, । शासकीय दृष्टिबाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धनवंतरी नगर, भेड़ाघाट बायपास रोड, जबलपुर में शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर के द्वारा ’कॉलेज चलो अभियान‘ की जानकारी देते हुये, प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना जबलपुर संभाग, जबलपुर द्वारा विद्यालय के १२वीं के नेत्रहीन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, छात्रवृत्तिओं एवं ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रकिया की जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, जबलपुर एकमात्र महाविद्यालय है जहॉं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है

 

 

ये भी जानिए...........

- देश में बहुत खतरनाक खेल चल रहा है-गहलोत

साथ ही नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत दृष्टिबाधित विद्यार्थियो के लिए विशेष बेसिक कम्प्यूटर, टैली एवं विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण आयोजित किये जाते है। महाविद्यालय में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए ब्रेल पुस्तकें एवं ब्रेल प्रिटंर उपलब्ध है।  इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुरेशचंद्र यादव, शिवशंकर कपूर, डॉ. शिवेन्द्र सिंह परिहार, मनीश रघुवंशी के साथ विद्यालय के लगभग ३५ विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag