नई दिल्ली । पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में फंसे मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। विवेक बिंद्रा की सोसायटी में पहुंचे जांच अधिकारी ने सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसायटी में पहुंचकर सिक्योरिटी गार्डों समेत अन्य लोगों से पूछताछ की।
घटना से संबंधित वीडियो की भी जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द विवेक बिंद्रा से भी पुलिस फिर पूछताछ कर सकती है। कोतवाली सेक्टर-126 में गाजियाबाद के वैभव क्वात्रा ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ 14 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था, उन्होंने बताया था कि उनकी बहन यानिका का विवाह 6 नवंबर 2023 को विवेक बिंद्रा के साथ हुआ था।